गोरखपुर ,समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, रैंकर्स कोचिंग इंस्टिट्यूट, तारा स्मार्ट फाउंडेशन, बाबू गुलाब सिंह महाविद्यालय, एवं जीनी प्रिंटर्स के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर शहीदों के श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शहीदों को नमन करते हुए ब्लॉक प्रमुख खजनी प्रतिनिधि अंशुमाली धर द्विवेदी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह आजादी हमें ऐसे अनेक क्रांतिकारियों के द्वारा जो विरासत में मिली है उसे अछुण्य बनाए रखने के लिए हमें उन्हीं के पद चिन्हों पर चलना होगा। आज समाज के हर युवा वर्ग को एक क्रांतिकारी की तरह सोचना समझना और चलना होगा, जो समाज में कहीं भी अन्याय को अगर देखे तो उसका शिकार करें, और न्याय के लिए सदैव पक्षधर बनकर उसकी लड़ाई लड़ने को सदैव तैयार रहे।इसी क्रम में बाबू गुलाब सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा शहीदों को नमन करने का जो यह आज प्रयास किया गया है वह काबिले तारीफ है समाधान वेलफेयर फाउंडेशन और उनके साथ जुड़ी समस्त संस्थाएं जो आज एकजुट होकर इस तरह से समाज को नई दिशा प्रदान करने का और शहीदों को नमन करने का बीड़ा उठाया है वह समाज को एक बेहतर सोच प्रदान करने में सार्थक सिद्ध होगा। हमारा महाविद्यालय ऐसे अनेक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सदैव अग्रणी रहा है जो राष्ट्रहित में देश के लिए मेडल लाने का कार्य कर रहे हैं, हमारी शिक्षा व्यवस्था का दूरदर्शीय परिणाम आज हमें सामने दिखाई दे रहा है। महाविद्यालय सदैव ऐसी कार्यक्रमों की सराहना करता है और सदैव अपने स्तर से सहयोग करने का वचन देता है।इसी क्रम में पूर्व प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन के तथा नवल अकादमी के डायरेक्टर कृष्ण नारायण गुप्त ने कहा कि आज भारत का भविष्य युवा कारणधारों के कंधों पर है यह समाज से ही अच्छाई और बुराई दोनों सीखते हैं, आज इन युवाओं को क्रांतिकारी शहीदों को अपना आदर्श मानकर उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए, युवाओं को उचित शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान कर ही उनका भविष्य सुदृढ़ किया जा सकता है। इसी क्रम में रैंकर्स कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा संस्थान लगातार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए आई.ए.एस., पी.सी.एस., इंजीनियरिंग इत्यादि कई प्रकार की शैक्षणिक कोर्सों को संचालित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्थान लगातार ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। आज शहीद दिवस पर भी यह जो आयोजन किया गया है यह उसी तरह की कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का परिणाम है। भविष्य में युवाओं को महिला सशक्तिकरण एवं मिशन रोजगार सृजन के तहत सरकार की योजनाओं से जोड़ना और उनके स्वावलंबन के लिए कार्य करने की कई योजनाएं संस्था के साथ गतिमान है। संस्था ऐसे युवाओं को निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार परक ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत समय-समय पर कार्यक्रमों को चलाकर सदैव उनके सर्वांगीण विकास की कामना के साथ कार्य कर रही है। समाज में ऐसे अनेक संस्थान हैं जो समाधान वेलफेयर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग कर रहे हैं, संस्था लगातार ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित कर युवाओं को मंच प्रदान करती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिंह, राजीव तिवारी, विशाल सिंह, रवि वर्मा विनय दुबे, सागर, रोहित सिंह, सुनील मणि त्रिपाठी, सुनील पांडे, अलका सिंह, विमला देवी, राजनंदनी, बृजनंदन गुप्ता दुर्गेश मिश्रा, आदित्य सौम्या, शुभांशी सिंह, अन्य चौधरी, रवि चौधरी, आयुष मणि त्रिपाठी, विकास वर्मा, आदि लोगों की सहभागिता रही।